Share Market: पहली बार Sensex 79,000 के पार बंद, IT शेयरों ने दिखाया दम

Share Market: पहली बार Sensex 79,000 के पार बंद, IT शेयरों ने दिखाया दम
Published on

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.73 फीसदी या 572.67 अंक की बढ़त के साथ 79,246 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.85 फीसदी या 203 अंक की बढ़त लेकर 24,071 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर, 8 शेयर लाल निशान पर था।

इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में 5.26 फीसदी, एनटीपीसी में 4.01 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 3.60 फीसदी, विप्रो में 3.06 फीसदी और ग्रेसिम में 2.81 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट लार्सन एंड टुब्रो में 1.14 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 0.97 फीसदी, आयशर मोटर्स में 0.66 फीसदी, डिविस लैब में 0.61 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.50 फीसदी दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 2.03 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.69 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.14 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.36 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.55 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.13 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.40 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 1.35 फीसदी दर्ज हुई।

ऑल टाइम हाई पर रिलायंस का शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज इस शेयर ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.15 फीसदी या 34.85 रुपये की बढ़त के साथ 3062.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर अधिकतम 3075 रुपये तक गया, जो इस शेयर का नया ऑल टाइम हाई है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप आज 20,71,827.31 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in