Share Market: मिडकैप-बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी, इन शेयरों में दिखी हलचल

Share Market: मिडकैप-बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी, इन शेयरों में दिखी हलचल
Published on

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज रौनक लौट आई। गुरुवार (20 जून) के कारोबारी सत्र में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज फिर बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है। मेटल्स स्टॉक्स में भी खरीदारी रही। तो मिड कैप और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयरों में फिर से चमक देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर BSE सेंसेक्स 141 अंकों के उछाल के साथ 77,479 अंकों पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों के उछाल के साथ 23,567 अंकों पर क्लोज हुआ है।

अन्य सेक्टर का हाल 

आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक में शानदार उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा मेटल्स, एनर्जी, रियल एस्टेट, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। जबकि ऑटो, फार्मा स्टॉक्स में गिरावट रही। आज के सेशन में फिर से मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए। बीएसई पर कुल 3976 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2295 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 1554 गिरकर बंद हुए। 291 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है।

मार्केट कैप में उछाल 

शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में आज उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 435.91 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 433.95 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.96 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

इन शेयरों में दिखी हलचल 

आज के ट्रेड में जेएसडब्ल्यु 1.67 फीसदी, टाटा स्टील 1.28 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.05 फीसदी, रिलायंस 1 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.96 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.95 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.88 फीसदी का उछाल दिखा। जबकि सन फार्मा 2.24 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.10 फीसदी, एनटीपीसी 1.26 फीसदी, एसबीआई 1.03 फीसदी, विप्रो 1.03 फीसदी, पावर ग्रिड 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in