Share Market: शानदार रिकवरी के बाद बंद हुआ बाजार, Sensex 267 अंक उछला | Sanmarg

Share Market: शानदार रिकवरी के बाद बंद हुआ बाजार, Sensex 267 अंक उछला

नई दिल्ली: कारोबारी सत्र के तीसरे दिन शेयर बाजार बुधवार(14 फरवरी) को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.37 फीसदी या 267 अंक की बढ़त लेकर 71,822 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) का सूचकांक निफ्टी 0.45 फीसदी या 96 अंक की बढ़त लेकर 21,840 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे। आज यानी बुधवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखी गई। जबकि Paytm का शेयर 10 फीसदी के लोअर सर्किट या 38 रुपये की गिरावट के साथ 342.35 रुपये पर बंद हुआ।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.24 फीसदी दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा, निफ्टी रियल्टी में 1.25 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.51 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.77 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 2.51 फीसदी, निफ्टी FMCG में 0.76 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.46 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.89 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी आईटी में 1.12 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.90 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

 

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर