आईटी, वाहन और बिजली शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 689 अंक लुढ़का

आईटी, वाहन और बिजली शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 689 अंक लुढ़का
Published on

मुंबई : मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच आईटी, वाहन और बिजली शेयरों में भारी बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच अमेरिकी शुल्क को लेकर जुड़ी अनिश्चितताओं ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला। बीएसई का सेंसेक्स 689.81 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 748.03 अंक टूटकर 82,442.25 पर आ गया था। एनएसई का निफ्टी भी 205.40 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में 932.42 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि एनएसई निफ्टी में 311.15 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की नरमी रही।

क्या रही स्थिति : छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 0.70 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि मझोली कंपनियों से जुड़ा मिडकैप सूचकांक 0.65 प्रतिशत नुकसान में रहा। क्षेत्रवार सूचकांकों में प्रौद्योगिकी खंड में सर्वाधिक 1.85 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि आईटी खंड में 1.65 प्रतिशत, वाहन खंड में 1.72 प्रतिशत और तेल एवं गैस खंड में 1.28 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,450 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 1,557 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 158 अन्य कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "यूरोपीय बाजार के कमजोर संकेतों ने कारोबारी धारणा पर असर डाला। टीसीएस के साथ तिमाही नतीजों की कमजोर शुरुआत ने निवेशकों को सुस्त वैश्विक मांग को लेकर आगाह किया जिससे भारी बिकवाली हुई।"

एशिया के अन्य बाजार : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत बढ़कर 68.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in