ट्रंप की नई चेतावनी से सेंसेक्स 322 अंक फिसला

निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

मुंबई : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय उत्पादों पर शुल्क और बढ़ाने की ताजा चेतावनी के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद ट्रंप की भारत पर शुल्क बढ़ाने की ताजा चेतावनी से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई और बैंक, आईटी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 322.39 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 85,439.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 446.68 अंक फिसलकर 85,315.33 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,545 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए जबकि 1,723 शेयरों में तेजी रही और 203 अन्य अपरिवर्तित रहे।

एनएसई का निफ्टी 26,373.20 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद अपनी बढ़त गंवा बैठा। निफ्टी 78.25 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,250.30 अंक पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई, जिससे सूचकांक 26,200 के समर्थन स्तर के आसपास आ गया।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, "अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमले के बाद बढ़े भू-राजनीतिक तनाव और ट्रंप की ओर से भारत पर सीमा-शुल्क बढ़ाने की टिप्पणियों से निवेशकों की धारणा सतर्क बनी रही। अमेरिकी प्रशासन ने पिछले साल अगस्त में भारतीय उत्पादों पर शुल्क को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। इसमें से 25 प्रतिशत शुल्क रूसी तेल की खरीद जारी रखने पर जुर्माने के तौर पर लगाया गया था।

क्या रही स्थिति : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.07 प्रतिशत नुकसान में रहा जबकि मिडकैप सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

क्षेत्रवार सूचकांकों में आईटी खंड सर्वाधिक 1.37 प्रतिशत नुकसान में रहा जबकि तेल एवं गैस खंड में 1.18 प्रतिशत, फोकस आईटी खंड में 1.17 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 0.95 प्रतिशत की गिरावट रही। दूसरी तरफ रियल्टी खंड 2.16 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत गिरकर 60.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in