IT शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

निफ्टी एक बार फिर 26,000 के स्तर के ऊपर
 घरेलू शेयर बाजार
घरेलू शेयर बाजार
Published on

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में चार दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को थम गया। सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और प्रौद्योगिकी शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 158 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी एक बार 26,000 के स्तर के ऊपर पहुंच गया।बीएसई का सेंसेक्स 158.51 अंक मजबूत होकर 85,265.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 380 अंक से अधिक चढ़कर 85,487.21 तक चला गया था। एनएसई का निफ्टी 47.75 अंक बढ़कर 26,033.75 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में करीब 613 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी लगभग 230 अंक यानी 0.8 प्रतिशत टूटा था।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पोनमुडी आर. ने कहा, "रुपये में कमजोरी बने रहने से बाजार की धारणा सुस्त रही और इक्विटी बाजार ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। रेपो दर पर रिजर्व बैंक के आने वाले फैसले को देखते हुए निवेशकों ने इंतजार करने की रणनीति अपनाई।

क्या रही स्थिति : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रेंट में मुख्य रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, मारुति, इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.32 प्रतिशत गिर गया जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप सूचकांक में 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही। क्षेत्रवार सूचकांकों में फोकस्ड आईटी खंड 1.41 प्रतिशत चढ़ गया जबकि आईटी खंड में 1.31 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी खंड में 1.12 प्रतिशत और रियल्टी खंड में 0.53 प्रतिशत की बढ़त रही।

एशिया के अन्य बाजार : एशिया के अन्य बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट कमजोर बंद हुए, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in