IT और बिजली क्षेत्रों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 519 अंक लुढ़का

कारोबार के दौरान, यह 565.72 अंक तक नीचे आ गया था
सेंसेक्स
सेंसेक्स
Published on

मुंबंई : विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और एशिया तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू बाजार में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 519.34 अंक यानी 0.62 प्रतिशत टूटकर 83,459.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 565.72 अंक तक नीचे आ गया था। एनएसई निफ्टी 165.70 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597.65 अंक पर रहा। बीएसई में सूचीबद्ध कुल 2,549 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 1,618 शेयरों में तेजी आई। वहीं 162 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। ‘गुरु नानक जयंती’ के मौके पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : जियोजीत इनवेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कमजोर वैश्विक संकेतों और खासकर आईटी, धातु और बिजली क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और निकट भविष्य में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की घटती उम्मीदों के कारण जोखिम उठाने की क्षमता कम होने से एफआईआई ने लगातार चौथे सत्र में बिकवाली जारी रखी।

क्या रही स्थिति : सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा 3.13 प्रतिशत की गिरावट आई। सितंबर तिमाही के लाभ में गिरावट से कंपनी के शेयर में गिरावट आई। इसके अलावा इटर्नल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। बेहतर वित्तीय परिणाम के कारण टाइटन में सबसे ज्यादा 2.28 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में 59 प्रतिशत चढ़कर 1,120 करोड़ रुपये रहा। छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.69 प्रतिशत टूटा जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.26 प्रतिशत नीचे आया।

अन्य बाजार : एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.34 प्रतिशत टूटकर 64.02 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in