सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले, रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर!

वैश्विक संकेतों से दबाव: बाजार लाल निशान में, रुपया टूटा
1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने से गिर रहा बाजार
Indian Share Market Crash : Biggest after 1996.
Published on

मुंबई: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। BSE सेंसेक्स 363.92 अंक लुढ़ककर 84,849.44 अंक पर और NSE निफ्टी 106.65 अंक फिसलकर 25,920.65 अंक पर पहुंच गया।

प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इटर्नल, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टाटा स्टील और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।

1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने से गिर रहा बाजार
विकास दर ने साबित किया - भारत की अर्थव्यवस्था ‘मृत’ नहीं : सीतारमण

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में सफलता न मिलने और विदेशी पूंजी निकासी के दबाव से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर 90.87 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, डॉलर की कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये की और गिरावट को कुछ हद तक रोका। अंतरबैंक बाजार में रुपया 90.87 पर खुला और 90.77-90.87 के दायरे में कारोबार करता रहा। सोमवार को यह 90.78 पर बंद हुआ था।डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत नीचे 98.27 पर रहा।

वैश्विक बाजारों का रुख

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.54 से 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग 60.20 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रही।

संस्थागत निवेशकों की गतिविधि

शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FPI) सोमवार को शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,468.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,792.25 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने से गिर रहा बाजार
नवंबर में 60% घटा सोने का आयात, मात्र 4 अरब डॉलर पर सिमटा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in