दिवाली के मौके पर शुरु हुई ‘भारत आटा’ की बिक्री, जानें कैसे खरीदेंगे आप

दिवाली के मौके पर शुरु हुई ‘भारत आटा’ की बिक्री, जानें कैसे खरीदेंगे आप
Published on

नई दिल्ली: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार(06 नवंबर) को भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के कर्तव्य पथ के पास भारत आटा की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत आटा सहकारी समितियों नेफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।

27.50 रुपए प्रति किलो की दर से होगा उपलब्ध

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत आटा की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो। पीयूष गोयल ने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था। हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देशभर में इन तीन एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

गेहूं के आटे, चना दाल, प्याज की होगी बिक्री

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार ने कहा कि कुल 2.5 लाख टन गेहूं में से लगभग एक लाख टन नेफेड और एनसीसीएफ को दिया जाएगा, जबकि 50,000 टन केंद्रीय भंडार को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन तीन एजेंसियों की मोबाइल वैन और आउटलेट तीन वस्तुएं बेचेंगे – गेहूं का आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम, चना दाल 60 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in