अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत
Published on

मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 85.40 पर बंद हुआ। विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपये में मजबूती आई।अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की नई उम्मीद के कारण भी रुपया समेत एशिया की अन्य मुद्राओं में तेजी आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के रुपया मुकाबले 85.44 पर खुला और कारोबार के दौरान 85.30 के उच्चतम स्तर और 85.50 के निम्नतम स्तर तक जाने के बाद अंत में 85.40 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त है। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे बढ़कर 85.55 पर बंद हुआ।

क्या कहते हैं विश्लेषक : मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट और कच्चे तेल में कमजोरी के चलते रुपये में तेजी आएगी। हालांकि, व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितता के कारण तेज बढ़त पर अंकुश लग सकती है। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 96.94 पर आ गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in