मुंबईः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कमजोर के साथ 12 पैसे टूटकर 85.27 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 85.23 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 85.28 के निचले स्तर तक आया। अंत में रुपया अपने अबतक के सबसे निचले स्तर 85.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट है।रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 85.15 पर बंद हुआ, जबकि एक दिन पहले सोमवार को इसमें नौ पैसे की गिरावट आई थी। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी की आशंका के बीच यह 108.22 पर बना रहा।
क्या रही वजहः डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपया कमजोर हुआ। आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने तथा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा आक्रामक आयात शुल्क लगाए जाने की आशंका से डॉलर में तेजी आई।