रुपया 12 पैसे लुढ़कर अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

रुपया 12 पैसे लुढ़कर अबतक के  सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
Published on

मुंबईः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कमजोर के साथ 12 पैसे टूटकर 85.27 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 85.23 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 85.28 के निचले स्तर तक आया। अंत में रुपया अपने अबतक के सबसे निचले स्तर 85.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट है।रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 85.15 पर बंद हुआ, जबकि एक दिन पहले सोमवार को इसमें नौ पैसे की गिरावट आई थी। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी की आशंका के बीच यह 108.22 पर बना रहा।

क्या रही वजहः  डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपया कमजोर हुआ। आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने तथा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा आक्रामक आयात शुल्क लगाए जाने की आशंका से डॉलर में तेजी आई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in