रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़का

विदेशी पूंजी की निकासी के दबाव और वैश्विक स्तर पर जारी तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई
रुपया
रुपया
Published on

मुंबई : महीने के अंत में डॉलर की मांग आने से बुधवार को रुपया 31 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 91.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा। अमेरिकी डॉलर सूचकांक में नरमी और यूरोप के साथ लंबे समय से प्रतीक्षित व्यापारिक समझौते से मिली राहत से रुपया मजबूती से खुला था। लेकिन विदेशी पूंजी की निकासी के दबाव और वैश्विक स्तर पर जारी तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

क्या रही स्थिति : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.60 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 91.50 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक गया। लेकिन बाद में रुपया डॉलर के मुकाबले 91.99 के निचले स्तर तक फिसल गया। कारोबार के अंत में रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 91.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके पहले 23 जनवरी को भी रुपया 91.99 प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया मंगलवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए 22 पैसे चढ़कर 91.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक में नरमी : विश्लेषकों ने कहा कि डॉलर सूचकांक में नरमी के बीच रुपये ने ऊंचे स्तर पर शुरुआत की थी लेकिन महीने के अंत में डॉलर की मांग आने और खराब निवेशक धारणा से यह सबसे निचले स्तर पर चला गया। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.14 पर रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in