

मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे लुढ़ककर 86.34 पर बंद हुआ। ईरान-इजराइल के बीच युद्ध के साथ कच्चे तेल के दाम में तेजी और डॉलर के मजबूत होने के बीच रुपये में यह गिरावट आई।घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर धारणा ने रुपये पर और दबाव डाला।
क्या रही स्थिति : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.96 पर खुला तथा 85.89 से 86.34 के दायरे में कारोबार करने के बाद कारोबार के अंत में 86.34 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद से 30 पैसे की गिरावट है। सोमवार को रुपया 86.04 पर बंद हुआ था।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ : फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, चूंकि रुपया 86.20 से नीचे बंद हुआ है, इसलिए हमारा अनुमान है कि यह किसी भी सुधार से पहले 86.70 के स्तर तक गिर सकता है। युद्ध के कारण डॉलर की बिक्री फिलहाल सीमित है और यह जोखिम पर असर डाल रही है और शुल्क का मुद्दा गौण होने के कारण डॉलर खरीदा जा रहा है।
उन्होंने कहा, यूरोप और पचिम एशिया में संघर्ष तेज हो गया है। अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के कारण अशांति है, जबकि अमेरिका में ऋण काफी बढ़ गया है। इन नकारात्मक कारणों से प्रतिभागी जोखिम वाली संपत्तियों से दूर हो रहे हैं। इससे रुपया टूटा और 86.24 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 85.80-86.50 के दायरे में रह सकता है।