अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे लुढ़का

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे लुढ़का

Published on

मुंबई : अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे लुढ़ककर 87.66 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और व्यापार शुल्क से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए उच्च सीमा शुल्क ने वैश्विक व्यापार परिदृश्य में व्यापक व्यवधान को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की तरफ से डॉलर मांग आने से भी कारोबार के दौरान रुपये में गिरावट आई।

क्या कहते हैं विश्लेषक : मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) अनुज चौधरी ने कहा, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी के बीच हमारा अनुमान है कि रुपया कमजोर रहेगा। हालांकि, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को लेकर चर्चा के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। कारोबारी अमेरिका से आने वाले कारखाना ऑर्डर के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। इसी सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 87.40 से 88 के बीच रहने की संभावना है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in