राइस विला का एग्री प्रोडक्ट्स को स्मार्टीफाई करने पर जोर | Sanmarg

राइस विला का एग्री प्रोडक्ट्स को स्मार्टीफाई करने पर जोर

कोलकाता: राइस विला समूह ने अपने राइस विला उत्सव के 8वें संस्करण में कृषि उत्पादों को स्मा​र्टीफाई करने पर जोर दिया। इस वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि अडाणी विल्मर के बिजनेस हेड राजीव शर्मा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि बासमती चावल के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक वीर ओवरसीज के डायरेक्टर ऋषभ जैन थे। विशेष अतिथियों में रिलायंस स्मार्ट, फ्लिपकार्ट, जियो मार्ट, उड़ान, जोमैटो हाइपरप्योर, वी-मार्ट, डीलशेयर आदि के प्रतिनिधि शामिल थे। राइस विला समूह के सीईओ सूरज अग्रवाल ने बताया कि इस बार उत्सव का थीम स्मार्टीफाइंग एग्री प्रोडक्ट्स था। कंपनी के एमडी प्रकाश अग्रवाल एवं सीएफओ शेखर अग्रवाल ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा राइस वूमन जिसे एग्री प्रोडक्ट्स को स्मार्टीफाई करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर की तरह पेश कर विशेष शो का आयोजन किया। इसके माध्यम से राइस वूमन ने एग्री इंडस्ट्री में स्मार्ट टेक्नोलॉजी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। राइस वूमन को ब्रांड एम्बेसडर इसलिए बनाया गया क्योंकि महिलाएं हर जगह हाइजीन बनाए रखती हैं। इस दौरान कुछ स्मार्ट सिस्टम सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किए गए और कृषि क्षेत्र के एमएसएमई को निःशुल्क वितरित किए गए। किसानों के लिए भी एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया। नृत्य नाटिका के माध्यम से समूह के स्लोगन ‘शुद्धता ऐसी, मां की ममता जैसी’ को दर्शाया गया। उत्सव में 28 कैटेगरी में चैनल पार्टनर्स को अवार्ड दिए गए।

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर