

नयी दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोबाइल ऐप ‘आरबीआईडाटा’ पेश किया। यह ऐप भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े आर्थिक और वित्तीय आंकड़ों को सहज और आकर्षक रूप से उपलब्ध कराएगा।
मोबाइल ऐप भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए आर्थिक आंकड़ों की 11,000 से अधिक विभिन्न श्रृंखलाओं तक पहुंच प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता ग्राफ/चार्ट में ‘टाइम सीरीज’ आंकड़े देख सकेंगे और विश्लेषण के लिए आंकड़े डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें आंकड़ों के स्रोत, माप की इकाई, आवृत्ति और हाल में अद्यतन की गयी जानकारी भी होगी।
ऐप का ‘बैंकिंग आउटलेट’ अनुभाग उपयोगकर्ताओं को उनके स्थान के 20 किलोमीटर के भीतर बैंक सुविधाएं ढूंढने में मदद करेगा। साथ ही वे ‘सार्क फाइनेंस’ के माध्यम से दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के बारे में आंकड़े देख सकते हैं।
यह ऐप भारतीय अर्थव्यवस्था के आंकड़ों को लेकर पोर्टल (एचटीटीपीएस://डेटा.आरबीआई.ओआरजी.इन) तक आसान पहुंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं, छात्रों और लोगों के लिए चीजों को सुलभ बनाना है।