अगले साल की पहली छमाही में आएगा रिलायंस जियो का आईपीओ

जियो ने अपने परिचालन के 10 वर्षों में ही 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी
Published on

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दूरसंचार इकाई 'रिलायंस जियो' अगले साल की पहली छमाही में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी और शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। जियो ने अपने परिचालन के 10 वर्षों में ही 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है और आगामी आईपीओ यह दर्शाएगा कि जियो भी अपने वैश्विक समकक्षों की तरह विशाल मूल्य सृजित करने में सक्षम है।उन्होंने भरोसा जताया कि यह आईपीओ निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक अवसर साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने जियो की भावी योजनाएं कहीं अधिक महत्वाकांक्षी होने वाली हैं। ऐसी अटकलें हैं कि लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जा सकती है।

एआई को कहा कामधेनु : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कृत्रिम मेधा (एआई) की ''चमत्कारी शक्ति'' की तुलना ‘कामधेनु’ से करते हुए कहा कि एआई एवं इससे जुड़ी गहन प्रौद्योगिकियां उत्पादकता, दक्षता एवं मानवीय क्षमता को अकल्पनीय स्तर तक लेकर जा रही हैं। स्वच्छ ऊर्जा, अनुवांशिकी विज्ञान (जीनोमिक्स) और एआई प्रौद्योगिकियों का संगम दुनिया को ‘अत्यधिक प्रचुरता’ और ‘अत्यधिक किफायत’ वाले नए युग की ओर ले जा रहा है।

855 करोड़ रुपये का निवेश : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा के साथ एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की। इस संयुक्त उद्यम में करीब 855 करोड़ रुपये यानी करीब 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा।

जियो हॉटस्टार : जियो हॉटस्टार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग मंच बन गया है। आकाश एम अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की असाधारण आम सभा (एजीएम) को संबोधित करते हुए कहा कि 34 प्रतिशत टीवी बाजार हिस्सेदारी के साथ जियो स्टार मोबाइल, टीवी और जुड़े हुए उपकरणों पर एक अरब स्क्रीन पर सेवाएं देने की राह पर है।

रिलायंस रिटेल : देश की अग्रणी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल को अगले तीन वर्षों में 20 प्रतिशत की सालाना संचयी वृद्धि दर हासिल करने का भरोसा है। कंपनी की निदेशक ईशा अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कहा कि विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में मजबूत मांग और संरचनात्मक वृद्धि के सहारे यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in