

मुंबई : रियल्टी, आईटी तथा वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही।बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 200.85 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 22 नुकसान में जबकि आठ लाभ में रहे। सूचकांक बढ़त के साथ खुला और एक समय 74,401.11 अंक तक चला गया। हालांकि, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा बिकवाली से यह नीचे आया और एक समय 259.17 अंक तक गिर गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 93.15 अंक तक टूट गया था।
क्या रही स्थिति : सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञः जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अवकाश के कारण छोटा कारोबारी सप्ताह और अमेरिकी शेयर बाजार में बिकवाली वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव ला रही है। हालांकि, भारत मामूली नकारात्मक रुझान के साथ कुल मिलाकर बेहतर प्रदर्शन के साथ मजबूती से टिका है।’’