स्वर्ण आभूषणों के बदले कर्ज के दिशानिर्देशों की होगी समीक्षा, आरबीई ने रखा प्रस्ताव

स्वर्ण आभूषणों के बदले कर्ज के दिशानिर्देशों की होगी समीक्षा, आरबीई ने रखा प्रस्ताव
Published on

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजीव मल्होत्रा ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने स्वर्ण आभूषणों के बदले ऋण देने के दिशानिर्देशों की समीक्षा करने का प्रस्ताव किया है।मल्होत्रा ने कहा, सभी विनियमित इकाइयों में ऐसे विनियमनों को सुसंगत बनाने के उद्देश्य से, उनकी जोखिम लेने की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए, तथा कुछ चिंताओं को दूर करने के लिए, ऐसे ऋण के लिए विवेकपूर्ण मानदंडों और आचरण संबंधी पहलुओं पर व्यापक विनियमन जारी करने का निर्णय लिया गया है।

क्या है मामला: सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर विनियमित इकाइयों (आरई) द्वारा उपभोग और आय-सृजन दोनों उद्देश्यों के लिए कर्ज दिया जाता है। इन प्रकार के ऋण के लिए विवेकपूर्ण और आचरण संबंधी विनियम समय-समय पर जारी किए गए हैं और वे आरई की विभिन्न श्रेणियों के लिए भिन्न-भिन्न हैं। रिजर्व बैंक ने निरंतर नवोन्मेषण को बढ़ावा देने और तेजी से विकसित हो रहे फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी)/नियामकीय परिदृश्य के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए नियामक सैंडबॉक्स (आरएस) ढांचे को ‘थीम न्यूट्रल’ और ‘ऑन टैप’ बनाने का भी प्रस्ताव दिया है।आरबीआई 2019 से आरएस ढांचे का संचालन कर रहा है, और अब तक चार विशिष्ट विषयगत समूहों की घोषणा की गई है और उन्हें पूरा किया गया है। ‘ऑन टैप’ आवेदन सुविधा की घोषणा अक्टूबर, 2021 में की गई थी। अक्टूबर, 2023 में आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्दिष्ट समय अवधि के साथ पांचवें ‘थीम न्यूट्रल’ समूह की भी घोषणा की गई, जो मई, 2025 में बंद हो जाएगा।

दबाव वाली परिसंपत्तियां : केंद्रीय बैंक दबाव वाली परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण के लिए एक रूपरेखा का मसौदा भी जारी करेगा। प्रस्तावित रूपरेखा का उद्देश्य ऐसी परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण को सक्षम करना है।गवर्नर ने सह-कर्ज के दायरे का विस्तार करने और विनियमित संस्थाओं के बीच सभी प्रकार की सह-कर्ज व्यवस्थाओं के लिए एक सामान्य नियामकीय ढांचा जारी करने के निर्णय की भी घोषणा की। सह-कर्ज पर मौजूदा दिशानिर्देश केवल प्राथमिकता क्षेत्र के ऋणों के लिए बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के बीच व्यवस्थाओं पर लागू होते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in