

नयी दिल्ली : अपने कामकाज और भूमिकाओं को लोगों के सामने लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने वृत्तचित्र श्रृंखला शुरू की है। यह पहली बार है जब आरबीआई के कार्यों को वृत्तचित्र के रूप में लाया गया है। इसमें सरल और रोचक अंदाज में बताया गया है कि किस प्रकार आरबीआई अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, किस प्रकार ‘वॉल्ट’ में सोने को रखता है और किस तरह से मुद्रा की छपाई आदि जैसे कार्य होते हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि ‘आरबीआई अनलॉक्ड: बियॉन्ड द रुपी’ शीर्षक से कुल पांच भाग वाली यह श्रृंखला जियो हॉटस्टार के साथ मिलकर शुरू की गयी है। इसका निर्माण चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट ने किया है।
क्या है उद्देश्य : आरबीआई ने इस परियोजना को अपने 90 साल के इतिहास को लोगों के सामने लाने के लिए शुरू किया था। इसका उद्देश्य इसके विभिन्न कार्यों और भूमिकाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना है। केंद्रीय बैंक के तौर पर आरबीआई कई तरह के कार्य करता है। इसमें मुद्रा प्रबंधन, मौद्रिक नीति, बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का विनियमन और निगरानी, मुद्रा और ब्याज दर का विनियमन, बाजार और भुगतान और निपटान प्रणाली और वित्तीय समावेश शामिल हैं। यह वृत्तचित्र आरबीआई के कार्यों को संक्षिप्त और आकर्षक रूप से प्रस्तुत करता है। तीन जून, 2025 से जारी ‘एपिसोड’ को ‘हॉटस्टार डॉट कॉम’ पर देखा जा सकता है।