रिया सिंह
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 7,999 रुपये की कीमत वाला 5G स्मार्टफोन पोको C75 5G पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने इस मौके पर कहा कि कंपनी का उद्देश्य भारत में सभी के लिए सुलभ और उपयोगी तकनीक प्रदान करना है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पोको का लक्ष्य हमेशा ऐसी प्रौद्योगिकी पेश करना रहा है जो सभी के लिए सुलभ और उपयोगी हो।"
ये रहे पोको के नए स्मार्टफोन
- पोको C75 5G: यह स्मार्टफोन खासतौर पर सोनी के कैमरा सेंसर के साथ आता है और इसे भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जा रहा है।
- पोको M7 प्रो 5G: यह स्मार्टफोन इस खंड का सबसे चमकदार AMOLED डिस्प्ले और बेहतर ऑडियो गुणवत्ता के साथ आता है।
- पोको M7 प्रो 5G में 5110 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि पोको C75 5G में 5160 mAh की बैटरी है।
- पोको M7 प्रो 5G तीन रंगों में उपलब्ध होगा: लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रोस्ट, और ओलिव ट्विलाइट।
- पोको C75 5G तीन रंगों में उपलब्ध होगा: एनचांटेड ग्रीन, एक्वा ब्लू, और सिल्वर स्टारडस्ट।
क्या है Price?
- पोको C75 5G की कीमत 7,999 रुपये है, जबकि पोको M7 प्रो 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।
- दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। पोको C75 5G की बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि पोको M7 प्रो 5G की बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी।
पोको ने इन नए स्मार्टफोन्स के माध्यम से अपने ग्राहकों को बेहतरीन तकनीकी सुविधाएं किफायती कीमत पर उपलब्ध कराने का वादा दोहराया है।