सिंगापुर के निवेशकों को PM मोदी का न्योता: भारत में करें निवेश | Sanmarg

सिंगापुर के निवेशकों को PM मोदी का न्योता: भारत में करें निवेश

सिंगापुर : सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के प्रमुख उद्यमियों को भारत के विमानन, ऊर्जा, और कौशल विकास क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने सिंगापुर की अपनी यात्रा के दौरान कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की और कहा कि बढ़ते घरेलू हवाई यातायात के कारण भारत को 100 से अधिक नए हवाई अड्डों और अधिक विमानन कंपनियों की आवश्यकता होगी।

गोलमेज बैठक में शामिल हुए ये प्रमुख उद्यमी
प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक में टेमासेक होल्डिंग्स के चेयरमैन लिम बून हेंग, जीआईसी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ लिम चो किआट, सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ गोह चून फोंग, चांगी एयरपोर्ट ग्रुप के सीईओ याम कुम वेंग, सिंगटेल के सीईओ युएन कुआन मून और डीबीएस ग्रुप के सीईओ पीयूष गुप्ता शामिल थे। इस बैठक में सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री गन किम योंग और गृह एवं कानून मंत्री के षणमुगम ने भी हिस्सा लिया।

सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग के लिए प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड का दौरा किया, जो सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अग्रणी है। इस दौरे के दौरान, दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण में भारत की बढ़ती भूमिका और इस क्षेत्र में सिंगापुर के साथ साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की। पीएम मोदी ने इसे भारत-सिंगापुर सहयोग का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बताते हुए कहा कि भारत और सिंगापुर सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के विकास में मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक और समझौते पर सहमति
दूसरी भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक के दौरान, दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उन्नत विनिर्माण को बढ़ावा देने और भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर परिवेश तंत्र साझेदारी पर एक समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया। पीएम मोदी ने सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों को ग्रेटर नोएडा में 11 से 13 सितंबर को आयोजित होने वाली सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी में भाग लेने का भी आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के साथ सहयोग के विस्तार की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि आने वाला समय सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का होगा, जिसमें भारत की भूमिका निर्णायक होगी।

Visited 40 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर