वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। यह सैन्य विमान बनाने वाली भारत की पहली निजी इकाई है, जहां सी295 विमान का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि यह परियोजना न केवल दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी बल्कि ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को भी गति प्रदान करेगी।
मोदी ने कहा कि 2 साल में तैयार हुआ सी295 विमान कारखाना नये भारत की नयी कार्य संस्कृति का प्रतिबिंब है। किसी भी परियोजना के विचार से लेकर क्रियान्वयन तक भारत की गति को इस कारखाने में देखा जा सकता है।
मोदी ने प्रसिद्ध स्पेनिश कवि एंतोनियो मचाडो को उद्धृत करते हुए कहा कि जब हम लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं, तो लक्ष्य की ओर जाने वाला रास्ता अपने आप बन जाता है। भारत का रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। यह पारिस्थितिकी तंत्र भविष्य में ‘मेड इन इंडिया’ नागरिक विमानों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
रोडशो किया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज सुबह वडोदरा शहर में एक खुली जीप में सवार होकर एक रोडशो किया। मोदी और सांचेज ने शहर में 2.5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर एकत्र लोगों का अभिवादन किया। वहीं, भारत व स्पेन के बीच ढांचागत संरचना, रेल परिवहन और संस्कृति एवं पर्यटन गतिविधियों के प्रोत्साहन से संबंधित कई समझौते भी हुए।
4,800 करोड़ की योजनाओं उद्घाटन किया: मोदी ने गुजरात के अमरेली जिले के लाठी में 4,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि उन्होंने अमरेली में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन- आधारशिला रखी, उनका उद्देश्य लोगों के जीवन को आसान बनाना, किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करना व युवाओं के लिए अवसर पैदा करना है।