पाकिस्तान में महंगाई से हाल बेहाल, गैस सिलेंडर 3000 के पार

पाकिस्तान में महंगाई से हाल बेहाल, गैस सिलेंडर 3000 के पार
Published on

कराची: पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई चरम पर जा पहुंची है। खाने के लिए आटा हो या खाना पकाने के लिए सिलेंडर गैस बीते कई महीनों से पाकिस्तान में जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई 31 फीसदी के पार चली गई है, जो कि भारत के मुकाबले करीब 5 गुना ज्यादा है। इसके अलावा पाकिस्तान में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ है। एलपीजी सिलेंडर के दाम 3000 रुपये के पार जा चुके हैं। जिसकी वजह से लोगों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।

अभी और बढ़ेगी महंगाई

पाकिस्तान ने बेलआउट पैकेज के तहत आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए सितंबर के महीने में फ्यूल की कीमतों में इजाफा किया था। जिसके बाद देश में महंगाई चार महीने के बाद पहली बार बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, कंज्यूमर कीमतें सितंबर में एक साल पहले की तुलना में 31.44 फीसदी बढ़ीं है। जानकरों की मानें तो इस महंगाई के आंकड़ें के बाद पाकिस्तान पॉलिसी मेकर्स 30 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में पॉलिसी रेट्स में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। ब्याज दरों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद जून से लगातार तीन महीने महंगाई में कमी देखने को मिली थी। इस महीने, केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई में और इजाफा होगा। अगले साल जून तक लाभ धीमा रहेगा। इस साल, मूल्य वृद्धि का औसत अनुमान 20 फीसदी से 22 फीसदी तक है।

3000 के ऊपर है सिलेंडर के दाम

देश के तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने एलपीजी की कीमतों में 20.86 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत 260.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा, घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 246.16 पाकिस्तान रुपये बढ़ा दी गई. जिसके बाद पाकिस्तान में गैस सिलेंडर के दाम 3,079.64 रुपये पर आ गए हैं। डॉलर जमाखोरों और तस्करों पर हाल ही में सरकार की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है। इससे सितंबर में रुपये को दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बनाने में मदद मिली है और इंपोर्ट सस्ता हो सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in