Share Market: शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 1062 अंक गिरकर बंद, जानें कारण | Sanmarg

Share Market: शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 1062 अंक गिरकर बंद, जानें कारण

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार पर कई दिनों से बिकवाली का असर दिखाई दे रहा है। गुरुवार(09 मई) को लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट जारी रही। BSE Sensex 1,062.22 अंक गिरकर 72,404.17 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE निफ्टी 335.40 अंकों की गिरावट के साथ 21,967.10 अंक पर पहुंच गया। बाजार में सिर्फ ऑटो शेयरों में तेजी रही।

ये भी पढ़ें: Air India ने Sick Leave पर गए कर्मचारियों को थमाया टर्मिनेशन लेटर !

क्यों बाजार में आई इतनी बड़ी गिरावट ?

शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में गिरावट की कई वजह है। सबसे बड़ी वजह आम चुनाव है। आम चुनाव को लेकर बाजार नर्वस नाइंटी का शिकार है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली हो रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट है। इसके अलावा क्रूड ऑयल के दाम बढ़ रहे हैं। कई कंपनियों के नतीजे खराब आए हैं। इन सभी कारणों ने बाजार का मूड खराब किया है जिससे बिकवाली हाबी है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,669.10 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

 

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर