अब Zomato से खाना ऑर्डर करने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज

अब Zomato से खाना ऑर्डर करने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज
Published on

नई दिल्ली : ऑनलाइन खाना मंगाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है और ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से जुड़ी हुई है। अब जोमैटो पर खाने के हर ऑर्डर पर आपको 5 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। दरअसल, अपने तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले जोमैटो ने अपने यूजर्स को ये बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में एकदम से बड़ा इजाफा कर दिया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस 25 फीसदी बढ़ाकर 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दी है। प्लेटफॉर्म फीस एक समान शुल्क है, जो फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियां सभी ऑर्डरों पर संबंधित ग्राहकों से लेती हैं। यानी जोमैटो के इस फैसले के बाद अब कंपनी से ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा हो जाएगा और आपको हर ऑर्डर पर 5 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।
लगातार बढ़ता जा रहा है शुल्क
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो ने बीते साल अगस्त 2023 में 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क पेश किया था और इसके बाद में अपने मार्जिन में सुधार करने व ज्यादा लाभ कमाने के लिए इस फीस को 2 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया गया था। साल 2024 की शुरुआत से ऐन पहले यानी न्यू ईयर ईव को रिकॉर्ड ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऑर्डरों से उत्साहित होकर, जोमैटो ने जनवरी में प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफॉर्म शुल्क को 3 रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया था और अब इसमें एक और इजाफा करते हुए इसे 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है।
जोमैटो की ये सर्विस की गई बंद
प्लेटफॉर्म चार्ज में 25 फीसदी की यह बढ़ोतरी जोमैटो ने मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करने से एक सप्ताह पहले की है। ग्राहकों पर बोझ बढ़ाने के फैसले के साथ ही कंपनी ने अपनी इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सर्विस इंटरसिटी लीजेंड्स को भी सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, जोमैटो के ऐप पर एक संदेश जारी किया गया है, जिसमें लिखा है 'कृपया बने रहें क्योंकि हम जल्द ही आपकी सेवा में वापस आएंगे।'

जोमैटो का शेयर 5% तक उछला
भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट में जोमैटो एक बड़ा खिलाड़ी है और इसका उदाहरण कंपनी के आंकड़े हैं। कथित तौर पर जोमैटो सालाना लगभग 85-90 करोड़ ऑर्डर पूरा करती है। दिसंबर तिमाही में जोमैटो ने समायोजित राजस्व में साल-दर-साल 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। इसके साथ ही बता दें कि जोमैटो के शेयरों में तेजी का दौर लगातार जारी है। सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी तक उछल गया और 197.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in