अब चैट GPT को कहिए BYE-BYE, रिलायंस ले आया Bharat GPT

अब चैट GPT को कहिए BYE-BYE, रिलायंस ले आया Bharat GPT
Published on

नई दिल्ली: दुनिया भर में AI तकनीक बहुत तेजी से फैल रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब रिलायंस ने भी बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, रिलायंस जियो ने भारत जीपीटी (Bharat GPT) लाने की घोषणा कर दी है। यह ChatGPT जैसे AI टूल को टक्कर देगी। जियो ने अपने जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस Bharat GPT को लाने की बात कही है। ये जिम्मेदारी आकाश अंबानी के कंधों पर दी गई है।

रिलायंस जियो इंर्फोक़म के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इस बारे में जानकारी जेते हुए कहा कि कंपनी ने भारत GPT के लिए IIT बॉम्बे के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस जियो और IIT बॉम्बे मिलकर जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल भारत GPT तैयार करेगी। IIT बॉम्बे के एक कार्यक्रम में शामिल हुए आकाश अंबानी ने बताया कि जियो का भारत जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के चैट जीपीटी को कड़ी टक्कर देगा।

भारत GPT में क्या होगा खास ?

उन्होंने कहा कि भारत को तकनीकी स्तर पर अगले लेवल तक ले जाने के लिए जबरदस्त ईको सिस्टम तैयार करने की जरूरत है। रिलायंस जियो इसके लिए Jio 2.0 विजन तैयार कर रही है। उन्होंने भारत जीपीटी के बारे में बात करते हुए कहा कि जियो का जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल भी एडवांस एआई टूल की तरह काम करेगा।  उन्होंने कहा कि जियो का एआई लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल पर काम करेगा। हालांकि रिलायंस जियो के एआई टूल को लेकर बहुत जानकारी उन्होंने नहीं दी। AI टूल के अलावा  जियो खुद टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर काम कर रही है। जियो का ओएस सिस्टम यूजर्स को टीवी कॉन्टेंट ब्राउजिंग अलग एक्सपीरियंस देगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in