रिलायंस बोर्ड में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी के नाम पर लगी मुहर | Sanmarg

रिलायंस बोर्ड में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी के नाम पर लगी मुहर

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के नॉन-एग्‍जीक्‍यूट‍िव डायरेक्‍टर के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स ने वोटिंग कर नियुक्ति किया। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में आरआईएल की तरफ से यह बताया गया। कंपनी की 46वीं एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश की सबसे बड़ी कंपनी की उत्तराधिकार योजना पर अपनी पहली सार्वजनिक घोषणा में कहा था कि उनके बच्चे बेटे आकाश और अनंत और बेटी ईशा पूरे व‍िश्‍वास के साथ कारोबार की बागडोर संभाल रहे हैं।

दरअसल, रिलांयस इंडस्ट्रीज की 28 अगस्त को हुई सालाना बैठक में अनंत अंबानी को बोर्ड में शामिल करने की बात कही गई थी। लेक‍िन इसके बाद कुछ लोगों ने उनके नाम पर सहमत‍ि जाह‍िर नहीं की थी। इस मामले पर शेयरहोल्‍डर्स के बीच हुई वोटिंग में 92.7 परसेंट ने अनंत के पक्ष में वोट डाले। इसके बाद उनके भी बोर्ड में बने रहने पर मुहर लग गई। इससे पहले उनको लेकर असमंजस की स्‍थ‍ित‍ि थी।

सैलरी नहीं लेगा अंबानी परिवार
इस दौरान मुकेश अंबानी ने बताया था क‍ि आकाश और ईशा ने Jio और र‍िलायंस र‍िटेल में अहम भूमिका निभाई है। दूसरी तरफ अनंत हमारे न्यू एनर्जी ब‍िजनेस में बढ़-चढ़कर शामिल हुए हैं। वह अपना अध‍िकतर समय इसी में बिता रहे हैं। उन्‍होंने कहा था क‍ि तीनों को ही पूरी तरह से आरआईएल के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का माइंडसेट विरासत में मिला है। मुकेश अंबानी के तीनों बच्‍चों को एजीएम में शाम‍िल क‍िये जाने के फैसले के बाद खबर आई थी क‍ि तीनों में से कोई भी वेतन नहीं लेगा।

 

Visited 182 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर