चीनी के MSP में हो सकती है वृद्धि

खाद्य सचिव ने दिया संकेत
चीनी
चीनी
Published on

नयी दिल्ली : सरकार चीनी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य राहत उपायों पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है। इसका कारण उद्योग ने जनवरी के मध्य से गन्ने के बकाया में तेज वृद्धि की चेतावनी दी है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने यह बात कही। भारतीय चीनी एवं जैव-इंधन विनिर्माता संघ (इस्मा) ने कहा कि गन्ने का बकाया बढ़ रहा है और 30 नवंबर तक महाराष्ट्र में यह 2,000 करोड़ रुपये था। मिलें अतिरिक्त स्टॉक, उत्पादन की उच्च लागत, एथनॉल के लिए कम आवंटन, घरेलू कीमतों में गिरावट और वैश्विक स्तर पर अधिक उत्पादन के कारण नकदी संकट का सामना कर रही हैं।

फैसले लेंगे : चोपड़ा ने कहा, ‘‘उन्होंने (इस्मा) हमें बताया कि गन्ने के बकाया से संबंधित समस्या जनवरी के मध्य से शुरू होगी। हम उस समय सीमा से अवगत हैं और इस पर काम कर रहे हैं। अगले एक महीने में, हम कुछ ऐसे फैसले लेंगे जो उद्योग की मदद करेंगे और किसानों को समय पर भुगतान भी सुनिश्चित करेंगे।’’ सरकार सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें एमएसपी में संशोधन, मौजूदा 15 लाख टन से अधिक निर्यात की अनुमति देना, और अधिक एथनॉल के लिए आवंटन जैसे उपाय शामिल हैं।

कब से है अपरिवर्तित : फरवरी 2019 से चीनी का MSP 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित है। इस्मा ने इसे बढ़ाकर 41.66 रुपये प्रति किलोग्राम करने की मांग की है। चोपड़ा ने यह स्वीकार किया कि अतिरिक्त चीनी इस साल एक चुनौती है। हम इन सभी पर सक्रिय रूप से विचार कर रहे हैं और उम्मीद है कि सभी अंशधारकों के हित में, हम ऐसे समाधान लेकर आएंगे जो चीनी उद्योग के सभी अंशधारकों को उनका हक दिलाएंगे।

देश का चीनी उत्पादन : देश का चीनी उत्पादन 2025-26 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में 3.43 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो अधिक गन्ना उत्पादन के कारण होगा। चूंकि गन्ने या चीनी आधारित शीरे से एथनॉल का आवंटन केवल 28 प्रतिशत रहा है, इसलिए लगभग 34 लाख टन चीनी को एथनॉल के लिए हस्तांतरित किया जाएगा।उन्होंने कहा, हमने सोचा था कि यह अधिक होगा, लेकिन अब हमारे सामने ऐसी स्थिति है जहां यह केवल 34 लाख टन ही है।सरकार ने उद्योग की मदद के लिए पहले ही 15 लाख टन निर्यात की अनुमति दे दी है।

स्टॉक जमा नहीं होना चाहिए : उन्होंने कहा, अधिशेष स्टॉक जमा नहीं होना चाहिए। हम यह भी जानते हैं कि अगला चीनी सत्र और भी बेहतर है। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टॉक जमा होने से जितना हो सके रोका जाए और गन्ने के किसानों को उनका बकाया समय पर मिले।

क्या है स्थिति : इस्मा के महानिदेशक दीपक बल्लानी ने कहा कि मौजूदा स्थिति वर्ष 2018-19 सत्र जैसी ही है जब गन्ने का बकाया 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। इससे सरकार को एमएसपी बढ़ाने और निर्यात पर सब्सिडी देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उद्योग ने एक से 1.5 लाख टन चीनी निर्यात करने के लिए अनुबंध किए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in