

मुंबई: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और धातु शेयरों में लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स में 449 अंकों की तेजी रही जबकि निफ्टी एक बार फिर 26,000 के स्तर के पार पहुंच गया।
BSE 0.53 प्रतिशत तो NSE 0.57 प्रतिशत चढ़ा
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 449.53 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,267.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 502.69 अंक चढ़कर 85,320.82 तक पहुंच गया था। एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 148.40 अंक यानी 0.57 प्रतिशत मजबूत होकर 26,046.95 अंक पर बंद हुआ।
ऐसा रहा कंपनियों का प्रदर्शन
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, मारुति और भारती एयरटेल के शेयर चढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक में भी दिखी तेजी
व्यापक बाजार में मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.14 प्रतिशत उछल गया जबकि छोटी कंपनियों के स्मालकैप सूचकांक में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही। क्षेत्रवार सूचकांकों में धातु खंड में सर्वाधिक 2.58 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ जिंस खंड में 1.84 प्रतिशत, रियल्टी खंड में 1.47 प्रतिशत और सेवा खंड में 1.34 प्रतिशत की बढ़त रही। सिर्फ एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान) खंड में गिरावट रही।
एशिया सहित अन्य बाजारों में भी दिखी तेजी
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार भी दोपहर कारोबार में बढ़त में थे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को मजबूत बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 61.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
FII बिकवाल रहे जबकि DII ने की खरददारी
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,020.94 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,796.07 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी से बाजार को समर्थन दिया। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 426.86 अंक चढ़कर 84,818.13 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 140.55 अंक की बढ़त के साथ 25,898.55 अंक पर रहा था।