

मुंबई : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 3,84,004.73 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।
क्या रही स्थिति : एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा लाभ एचडीएफसी बैंक को ही हुआ। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 75,210.77 करोड़ रुपये बढ़कर 10,77,241.74 करोड़ रुपये हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,766.36 करोड़ रुपये बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10,01,948.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 38,420.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,11,381.46 करोड़ रुपये रहा।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 14,712.85 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,68,061.13 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का मार्केट कैप 6,820.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस का मार्केट कैप 3,987.14 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,891.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,945.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।