कोटक बैंक के MD और CEO उदय कोटक का इस्तीफा, ट्वीट कर बताई इसकी वजह | Sanmarg

कोटक बैंक के MD और CEO उदय कोटक का इस्तीफा, ट्वीट कर बताई इसकी वजह

नई दिल्ली: कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने शनिवार (02 सितंबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक देश का बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसी साल दिसंबर महीने में उन्हें रिटायर होना था। इससे पहले उन्होंने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उनके रिटायरमेंट की तारीख 31 दिसंबर 2023 थी। कोटक बैंक के शुरुआती समय से ही उन्होंने पद भार संभाला था। उन्होंने इस्तीफे को लेकर ट्वीट भी किया है।

दीपक गुप्ता को मिली अतंरिम जिम्मेदारी

उदय कोटक के इस्तीफे के बाद एमडी एवं सीईओ की अंतरिम जिम्मेदारी दीपक गुप्ता को मिली है। 31 दिसंबर तक वह बैंक में इस पदभार को संभालेंगे। वह बैंक में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहे हैं। इस फैसले पर अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी मिलनी बाकी है।

‘अगली पीढ़ी को सौंपना मेरी जिम्मेदारी’

उदय कोटक ने कंपनी के बोर्ड को एक पत्र लिखा है। इसके मुताबिक उन्होंने कहा, ” मैं मालूम है कि अभी मेरे जाने में कुछ वक्त बाकी है, लेकिन मैंने काफी सोच समझकर तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है। ये कोटक महिंद्रा बैंक के लिए भी सही होगा। उन्हें भी यही सही लगता है।” इसके अलावा उन्होंने लिखा कि कोटक महिंद्रा बैंक अगली पीढ़ी को सौंपना मेरी पहली प्राथमिकता है। बैंक के चेयरमैन, मुझे खुद और जॉइंट एमडी को इस साल के अंत तक कंपनी से रिटायर होना है। इसलिए मैं चाहता हूं कि हमारे जाने और नई पीढ़ी के आने बीच का ट्रांजिशन स्मूद हो। मैं इस प्रक्रिया की पहल कर रहा हूं और खुद से CEO के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

 300 करोड़ का हुआ कारोबार

साल 1985 में उन्होंने 10,000 रुपए से कोटक ग्रुप की शुरुआत एक एनबीएफसी के तौर पर की थी और 2003 में इसे कन्वर्ट करके बैंक बनाया गया। अब यह कारोबार 300 करोड़ रुपये का बन चुका है। अपने लेटर में उन्होंने लिखा है कि आज कोटक महिंद्रा बैंक एक प्री-एमिनेंट बैंक और वित्तीय संस्थान बन चुका है। वहीं बैंक ने देश में 1 लाख से ज्यादा डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट की हैं।

Visited 167 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर