जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, 538 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

नरेश गोयल
नरेश गोयल
Published on

नई दिल्ली: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। गुरुवार (14 सितंबर) को ED ने नरेश गोयल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है। मामला 538 करोड़ रुपए से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। नरेश गोयल पर आरोप लगा है कि उन्होंने इस रकम का दुरुपयोग किया है।

ED के मुंबई ऑफिस में 1 सितंबर को लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। बता दें कि ईसीआईआर मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। नरेश गोयल की ईडी हिरासत आज खत्म हुई थी, इसलिए उन्हें आज अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, जेट एयरवेज पर भारी कर्ज था। जिसके कारण अप्रैल 2019 में एयरवेज बंद हो गई थी। नरेश गोयल पर अप्रत्यक्ष रूप से विदेश में कई कंपनियों पर नियंत्रण रखने का आरोप है। उनपर घरेलू और विदेशी कंपनियों के बीच कई संदिग्ध लेनदेन कर टैक्स बचाने का आरोप लगा है।

23 नवंबर 2022 को CBI ने FIR दर्ज की। इसके अनुसार केनरा बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया था। इस मामले में केनरा बैंक के अधिकारियों ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरंग आनंद शेट्टी और अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और विश्वासघात का आरोप लगाया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in