JSW Cement का शुद्ध लाभ 75.36 करोड़

जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी को 75.82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Jsw cement logo
Published on

नयी दिल्ली : विविध क्षेत्रों में कार्यरत जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार को दूसरी तिमाही के कंपनी के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 75.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी को 75.82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,436.43 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,223.71 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय 1,348.72 करोड़ रुपये रहा।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने साथ ही ये भी बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में एक कैप्टिव संयंत्र से सौर ऊर्जा की खरीद के लिए जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी फिफ्टीन लिमिटेड के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी।

इसके लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट, जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी फिफ्टीन में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। सौदे के लिए विचाराधीन राशि के बारे में जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने कहा कि जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी फिफ्टीन की 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 21.78 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

कंपनी की मुख्य बातें

कंपनी को 2006 में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में निगमित (incorporated) किया गया। कंपनी ने कर्नाटक के विजयनगर में 2009 में 0.6 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) क्षमता की अपनी पहली ग्राइंडिंग (पीसने) इकाई के साथ सीमेंट निर्माण परिचालन शुरू किया।

2012 के आते-आते कंपनी ने दूसरी विनिर्माण इकाई (क्लिंकर और सीमेंट) आंध्र प्रदेश के नंदयाल में चालू की। 2017 में ओडिशा स्थित शिवा सीमेंट लिमिटेड में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। इसी साल 2.4 एमटीपीए की क्षमता वाली एक और इकाई पश्चिम बंगाल के सालबोनी में खोली गई। इसी वर्ष (2025) मजबूत प्रदर्शन के आधार कंपनी ने अपना IPO लाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in