जियो उपयोगकर्ताओं ने की नेटवर्क संबंधी समस्याओं की शिकायत

जियो उपयोगकर्ताओं ने की नेटवर्क संबंधी समस्याओं की शिकायत
Published on

मुंबईः  रिलायंस जियो के उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार सुबह संपर्क संबंधी समस्याओं की शिकायत की। दूरसंचार सेवाओं में बाधा की निगरानी करने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के मुताबिक जियो उपयोगकर्ताओं ने सिग्नल न आने से लेकर इंटरनेट संपर्क में बाधा तक की समस्याओं को दर्ज किया। रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई में जियो के ग्राहकों को आज सुबह 'मामूली तकनीकी समस्याओं' के कारण निर्बाध सेवाओं का लाभ उठाने में दिक्कतें आईं। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, ' सुबह, मुंबई में कुछ जियो ग्राहकों को मामूली तकनीकी समस्याओं के कारण निर्बाध सेवाओं का लाभ उठाने में दिक्कतें आईं। इनका समाधान कर लिया गया है और जियो की निर्बाध सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो गई हैं। हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।' कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया मंचों पर मजाकिया मीम्स शेयर किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in