Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और Jio Fiber की सर्विस ठप ! | Sanmarg

Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और Jio Fiber की सर्विस ठप !

नई दिल्ली : Jio की सर्विस को लेकर कई इलाकों से शिकायत आ रही हैं। कई यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म पर Jio की सर्विस को लेकर शिकायत भी की है। कई इलाकों में मोबाइल यूजर्स और Jio Fiber यूजर्स इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने बताया कि वे Jio Sim से फोन कॉल भी नहीं कर पा रहे हैं। रियल टाइम आउटेज रिपोर्टिंग वेबसाइट Downdetector ने भी इस आउटेज की जानकारी को कंफर्म किया है। यहां करीब दोपहर 1 बजे के बाद से कई लोगों ने Jio की सर्विस को लेकर रिपोर्ट किया है और 800 से ज्यादा लोगों ने की रिपोर्ट की है। दोपहर 2 बजे के आसपास करीब 51 पर्सेंट लोगों को JioFiber पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 42 पर्सेंट मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क की प्रोब्लम का सामना कर रहे थे और 7 प्रतिशत कॉल्स से परेशान थे।

 

Visited 134 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर