Bigg Boss की वजह से 4 से 1 हुई Jio Cinema की रेटिंग | Sanmarg

Bigg Boss की वजह से 4 से 1 हुई Jio Cinema की रेटिंग

नई दिल्ली : Jio Cinema एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जो जिओ के द्वारा लांच किया गया है। इस पर बहुत सारी फिल्म, टीवी शोज इत्यादि देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2023 का संस्करण भी जिओसिनेमा पर देखने को मिला। पहली बार जिओ सिनेमा ने फ्री में आईपीएल दिखा कर अपने competitors सकते में डाल दिया और लोगों को काफी खुश कर दिया। आईपीएल के बाद जिओ सिनेमा की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.7 पहुंच गई थी परंतु एक गलती के कारण आज इन्हें रेटिंग में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।

Jio Cinema की क्या गलती है

टीवी पर प्रचलित शो बिग बॉस का OTT संस्करण जिओ सिनेमा पर फ्री में लांच किया गया। जब से लांच हुआ तो इसमें यूट्यूब इनफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार ने भी भाग लिया परंतु दुर्भाग्य की बात यह थी कि बिग बॉस के पहले ही दिन पुनीत सुपरस्टार को शो से बाहर कर दिया गया। पुनीत के शो से बाहर होने के बाद लोगों के मन में जिओ सिनेमा और बिग बॉस को लेकर भारी गुस्सा आ गया और वह बिग बॉस और जिओ सिनेमा को नकारात्मक रिव्यू देने लगे इसी क्रम में लोगों ने जिओ सिनेमा को भी आड़े हाथों ले लिया।

लोगों ने जिओ सिनेमा की रेटिंग क्यों डाउन की

जिओ सिनेमा की रेटिंग डाउन करने के पीछे सीधे तौर पर लोगों का गुस्सा है क्योंकि लोगों का ऐसा मानना है कि बिग बॉस के मेकर्स ने जानबूझकर पुनीत सुपरस्टार को बिग बॉस से बाहर कर दिया है। क्योंकि इस बार बिग बॉस ओटीटी की घोषणा इस प्रकार हुई थी कि लोग जनता को ही जज मान रहे थे। बिग बॉस ने ऐसा दावा किया था कि जो जनता फैसला करेगी viewers को भी वही मानना होगा परंतु पुनीत सुपरस्टार को जनता ने बहुत पसंद किया लेकिन उन्हें घर के दूसरे सदस्यों ने वोटिंग के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया। लोगों के मन में यह भावना जाग उठी कि बिग बॉस ने जानबूझकर पुनीत सुपरस्टार को शो से बाहर कर दिया इसके बाद लोग काफी गुस्से में आ गए और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए उन्होंने जिओ सिनेमा को 1 स्टार की रेटिंग देना प्रारंभ कर दिया।

वर्तमान में जिओ सिनेमा की रेटिंग कितनी है

अभी प्ले स्टोर पर जिओ सिनेमा की रेटिंग 1.9 है और यह लोगों के गुस्से का परिणाम भी माना जा रहा है परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि कोई एक तरफा बिना समझे किसी भी एप्लीकेशन को बुरी तरह से रेटिंग के रूप में प्रभावित करता है तो एंड्राइड उसे स्पैम रेटिंग की गणना में लेकर चला जाता है जिसके परिणाम स्वरुप कुछ समय के बाद उस एप्लीकेशन को वापस उसकी पुरानी रेटिंग प्रदान कर दी जाती है जो कि एप्लीकेशन के एक्सपीरियंस के बाद लोगों ने प्रदान की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वास्तव में जिओ सिनेमा को उसकी पुरानी रेटिंग वापस मिल पाएगी अन्यथा उसे अपनी गिरी हुई रेटिंग के साथ ही आगे की योजना बनानी होगी और अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कुछ और कदम बढ़ाना होगा।

 

Visited 540 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर