एक भी तत्काल टिकट आज कोई नहीं कर पाया बुक, रेलवे से मांगा गया जवाब | Sanmarg

एक भी तत्काल टिकट आज कोई नहीं कर पाया बुक, रेलवे से मांगा गया जवाब

नई दिल्ली- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC पर आज सुबह से ही कोई काम नही हो पा रहा है। सुबह से ही IRCTC के मदद से ना तो टिकट बुक हो पा रही है और ना ही कैंसिल। इस वजह से बहुत से लोगों को टिकट बुक या कैंसिल करने में काफी परेशानी हुई है। आपको यह बता दें कि सुबह 10 बजे तत्काल टिकट बुक करने का समय होता है और वेबसाइट ‌उस समय ही ठप हो गई। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से यह सूचना ‌मिल रही है की फिलहाल वेबसाइट पर काम चल रहा है। IRCTC के द्वारा ऐसा बताया जा रहा है की यह काम रेगुलर मेंटेनेंस वर्क है। इससे पहले मेंटेनेंस से जुड़ा कोई भी काम लोगों की सुव‌िधा के लिए देर रात में किया जाता था। इस तरह से ऐसा बहुत कम बार होता है की रश हॉर्स के बीच ऐसे वेबसाइट ठप हो जाए। इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर