अक्षय तृतीया पर आभूषण बाजार में 16,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान

सोने में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने कीमतों में तेजी ला दी है
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

नयी दिल्ली : सोने की कीमतों में तेज उछाल के बीच अक्षय तृतीया के शुभ दिन घरेलू आभूषण बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी में 'मिलाजुला रुख' देखने को मिलेगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने यह अनुमान जताया। अखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने 30 अप्रैल को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया पर 16,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया है।अरोड़ा ने कहा, आमतौर पर अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी में उछाल देखने को मिलता है।

12 टन सोने की बिक्री होने की उम्मीद : इस साल अक्षय तृतीया पर करीब 12 टन सोने की बिक्री होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये और करीब 400 टन चांदी की बिक्री होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 4,000 करोड़ रुपये है। इस तरह कुल कारोबार करीब 16,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का कमजोर होना और सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने सोने और चांदी की कीमतों में तेजी ला दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in