मस्क के स्पेसएक्स से अंतरिक्ष यात्रा करने वाले जेरेड करेंगे नासा का नेतृत्व

मस्क के स्पेसएक्स से अंतरिक्ष यात्रा करने वाले जेरेड करेंगे नासा का नेतृत्व
Published on
केप कैनेवरलः एलन मस्क की स्पेसएक्स से अंतरिक्ष की पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा करने वाले अरबपति जेरेड इसाकमैन को
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में नासा का नेतृत्व करने का दायित्व दिया है।
किसकी लेंगे जगहः सीनेट यदि उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो वह फ्लोरिडा के पूर्व डेमोक्रेटिक सीनेटर 82 वर्षीय बिल नेल्सन की जगह लेंगे, जिन्हें राष्ट्रपति जो बाइडन ने नामित किया था।
कब की थी अंतरिक्ष की यात्राः  कार्ड प्रोसेसिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक 41 वर्षीय जेरेड इसाकमैन ने 2021 में प्रतियोगिता विजेताओं को साथ अंतरिक्ष की यात्रा की और सितंबर में एक मिशन के साथ भी अंतरिक्ष में गए। वहां पर उन्होंने स्पेसएक्स के नए स्पेसवॉकिंग सूट का परीक्षण करने के लिए कुछ समय के लिए अंतरिक्ष में विचरण किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in