स्टॉक मार्केट पर पड़ा इजराइल-हमास युद्ध का असर, सेंसेक्स 432 अंक टूटा | Sanmarg

स्टॉक मार्केट पर पड़ा इजराइल-हमास युद्ध का असर, सेंसेक्स 432 अंक टूटा

नई दिल्ली: हमास के इजराइल पर हमले का प्रभाव देश के स्टॉक मार्केट में देखने को मिल रहा है। सप्ताह के पहले दिन बाजार अनुमान के मुताबिक भारी गिरावट के साथ खुला। मार्केट खुलने के साथ बीएसई के सेंसेक्स में 407.19 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। जिसकी वजह से सेंसेक्स 65,588.44 अंक पर आ गया। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 142.70 अंक टूटकर 19,510.80 अंक पर आ गए।

2 घंटे में हुई 2.42 करोड़ की गिरावट

इस गिरावट के चलते शुरूआती सत्र में BSE के मार्केट कैप 2.42 लाख करोड़ रुपए कम हो गया। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,19,86,272.55 रुपए था। जो सोमवार को 11 बजे तक घटकर 3,17,43,330.93 रुपए पर आ गया। सोमवार को सुबह 9.15 बजे से 11 बजे के बीच बाजार से करीब 2.42 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए।

 

जानकारों के मुताबिक निवेशक इजराइल-हमास संघर्ष के बीच बाजार में अनिश्चितता का माहौल है जिसकी वजह से निवेशक जोखिम उठाने से बच रहे हैं। आज बाजार में जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उनमें भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं। वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों में जारी है खरीद दारी

आज आईटी सेक्टर की कुछ कंपनियों में खरीदारी हो रही है। इस लिस्ट में एचसीएल टेक, टीसीएस और इंफोसिस का नाम शामिल हैं। इन तीनों ही कंपनियों में खरीदारी हो रही है. इसके अलावा 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है।
बता दें कि ख़बर लिखने तक NIFTY 50 में 131 अंकों की गिरावट के साथ 19,521 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बैंक निफ्टी में 471 अंकों की गिरावट के साथ 43,890 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स में 432 अंकों की गिरावट के साथ 65,564 पर कारोबार कर रहा है।
Visited 108 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर