गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5 महीने के उच्चस्तर पर

गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5 महीने के उच्चस्तर पर
Published on

नयी दिल्ली : सोने में निवेश के माध्यम ‘गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ (ईटीएफ) में जून के दौरान 2,081 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। यह पिछले पांच माह में सबसे अधिक मासिक निवेश है। सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। गोल्ड ईटीएफ एक प्रकार का निवेश साधन है जो सोने को भौतिक रूप में खरीदे बिना ही कीमती धातु में निवेश करने का मौका देता है। इसे शेयरों की ही तरह खरीदा और बेचा जा सकता है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ में निवेश जून के दौरान खासी बढ़त के साथ 2,081 करोड़ रुपये रहा।

क्या रही स्थिति : मई के दौरान इसमें 292 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था जबकि अप्रैल के दौरान छह करोड़ रुपये और मार्च में 77 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 8,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। इस निवेश के कारण जून में इस श्रेणी की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 64,777 करोड़ रुपये हो गईं जबकि मई में यह 62,453 करोड़ रुपये थीं। जून में यह निवेश जनवरी के बाद का सबसे अधिक मासिक निवेश है। जनवरी, 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 3,751 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। जून में दो नए गोल्ड ईटीएफ पेश किए गए, जिनसे कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपये जुटाए गए।

खातों की संख्या : समीक्षाधीन महीने में गोल्ड ईटीएफ के खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख हो गई जबकि मई में यह आंकड़ा 73.69 लाख था। यह सोने से संबंधित कोषों के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in