सोलर पैनल लगाएं, बिजली बचत के साथ पैसे भी कमाएं

solar panel
Published on

कोलकाता: आपने अभी तक अपने घरों पर सोलर पैनल नहीं लगवाया है तो इसके लिए जल्द आवेदन कर दें। इससे आप बिजली बचत के तरीके तो सीख ही लेंगे, साथ ही पैसे कमाने का भी सुनहरा मौका दे रहा है। आपको बस बिजली विभाग से संपर्क करना होगा, जहां से जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सौर ऊर्जा से पैसे कमाने के लिए आपको अपने घर में स्मार्ट मीटर लगवाना होगा, ताकि यह इस बात का हिसाब-किताब रख सकें कि आपने अपने घरों में कितने यूनिट बिजली का उपयोग किया है और विभाग ने आपसे कितने यूनिट बिजली ली है। यदि आप पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घर पर सौलर पैनल लगवा रहे हैं, तब तो आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी। इसके लिए आपके पास प्रति किलोवॉट 100 वर्गफुट जगह की जरुरत होगी और सही से रखरखाव के साथ चलाने पर यह 25 वर्षों तक चलने योग्य है।

ऐसे काम करता है सौर ऊर्जा में स्मार्ट मीटर

स्मार्ट मीटर सौर ऊर्जा के उपयोग और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे सौर पैनलों से पैदा होने वाली बिजली की मात्रा को सटीक रूप से मापते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को यह समझने में मदद मिलती है कि वे कितनी ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं और कितनी ऊर्जा वे ग्रिड में वापस भेज रहे हैं। इससे सौर ऊर्जा के उपयोग को अनुकूलित करने, बिजली के बिलों को कम करने और ग्रिड में स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलती है। ग्रिड को दी गई बिजली यूनिट के हिसाब से बने पैसे को विभाग आपके बिल में समायोजित कर देगा और आपके कम बिजली का उपयोग किया है, तब भी विभाग अतिरिक्त राशि आपके बिजली खाते में ट्रांसफर कर देगा।

पीएम सूर्य घर बिजली योजना पर मिलेगा अनुदान

आप पीएम सूर्य घर बिजली योजना पर सरकार से अनुदान ले सकते हैं। यह अनुदान राशि आपको द्वारा प्रति किलोवॉट के हिसाब से है। आप एक, दो और तीन किलोवॉट के सोलर पैनल पर 30 से 78 हजार रुपये तक सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। यदि आप एक किलोवॉट का कनेक्शन लेंगे तो आपको 30 हजार, दो किलोवॉट पर 60 हजार और तीन किलोवॉट या उससे अधिक पर 78 हजार रूपये तक सब्सिडी मिल जाएगी।

लोन की सुविधा भी उपलब्ध है

यदि आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं और पैसे की कमी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बैंको से 7 फीसदी सलाना ब्याज पर 2 लाख रुपये तक बैंकों से लोन भी मिल जाएगा। यदि आप शहरी उपभोक्ता हैं तो यह लोन आपको 4 से 5 सालों के लिए मिलेगा और ग्रामीण उपभोक्ता हैं तो 7 से 8 सालों में आप इसे चुकता कर सकते हैं।

कितने खपत पर कितने किलोवॉट बिजली की जरूरत

यदि आपके घर पर बिजली की मासिक खपत 150 यूनिट है तो आप एक किलोवॉट सोलर पैनल लगा सकते हैं। यदि आप 300 यूनिट बिजली हर महीने उपयोग करते हैं तो आपके लिए दो किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाना ठीक रहेगा, वहीं आप 300 यूनिट या उससे ज्यादा बिजली हर महीने खपत करते हैं तो आप 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

सोलर पैनल लगवाने पर कुल कितना खर्च आएगा

यदि आप एक किलोवॉट का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको 80 हजार से एक लाख रूपये खर्च करने होंगे। वहीं, दो किलोवॉट के लिए एक लाख 30 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। इसी तरह तीन किलोवॉट पर एक लाख 90 हजार से दो लाख रुपये तक की लागत आ सकती है। इसके लिए आपको पास प्रति किलोवॉट 100 वर्गफुट जगह की जरूरत होगी।

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर का कनेक्शन होना अनिवार्य है। इसके साथ आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, ईमेल ऐड्रेस की जरूरत पड़ेगी। यदि बैंक से लोन लेना है तो पैन कार्ड और ईमेल आवश्यक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in