नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बिकवाली भरा रहा। शेयर बाजार के लिए आज गुरुवार(25 जनवरी) का दिन इस सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है। इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन कामकाज हुआ है। 5 दिन के कारोबारी सप्ताह में सोमवार, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते छुट्टी रही। अब शुक्रवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। गुरुवार के कारोबारी सत्र के बाद लगातार 3 दिन शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। क्योंकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल शेयर बाजार में 14 छुट्टियां हैं। आइए जानते हैं-