मिसाइलों की निगरानी करेगा स्वदेशी स्टार्टअप दिगांतारा

स्वदेशी स्टार्टअप दिगांतारा ने अंतरिक्ष से मिसाइलों की निगरानी के क्षेत्र में कदम रखा
मिसाइलों की निगरानी करेगा स्वदेशी स्टार्टअप दिगांतारा
Published on

नई दिल्ली: अंतरिक्ष क्षेत्र में सक्रिय भारतीय स्टार्टअप कंपनी दिगंतारा ने उपग्रहों के जरिए मिसाइलों का पता लगाने और उनकी निगरानी करने के क्षेत्र में कदम रखा है। अंतरिक्ष मलबे और अंतरिक्ष यातायात की निगरानी वैश्विक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में उभरी है। कंपनियां उच्च गति वाले इंटरनेट और पृथ्वी अवलोकन अनुप्रयोगों के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा में अधिक उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रही हैं।

दिगंतारा इंडस्ट्रीज के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिरुद्ध शर्मा ने कहा, ''हम अंतरिक्ष में तेजी से गतिमान वस्तुओं पर नजर रख रहे थे। इसी अनुभव और सीख का उपयोग हम मिसाइलों का पता लगाने और अंतरिक्ष से उनकी निगरानी के लिए करने वाले हैं।''

मिसाइलों की निगरानी करेगा स्वदेशी स्टार्टअप दिगांतारा
अनिल अग्रवाल ने वेदांता के शेयरधारकों को दिया भरोसा- हर हाल में जारी होगा लाभांश

कंपनी ‘एससीओटी’ नामक एक व्यावसायिक अंतरिक्ष‑निगरानी उपग्रह संचालित करती है, जिसे जनवरी 2025 में कक्षा में भेजा गया था और 2026‑27 में अपनी अंतरिक्ष निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसे 15 और उपग्रह कक्षा में भेजने की योजना बना रही है।

इसका एकीकृत ढांचा ‘एआईआरए’ उन्नत हार्डवेयर, डेटा और प्रक्रिया क्षमता को अंतरिक्ष और भूमि आधारित प्रणालियों के बीच जोड़ता है, जिससे कई क्षेत्रों में निगरानी और खतरे की पहचान करने की क्षमता बनती है।

मिसाइलों की निगरानी करेगा स्वदेशी स्टार्टअप दिगांतारा
AI से काम निकालने वाले कर्मचारी होंगे सफल, जान लें ये बड़ी बातें

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in