नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय की जानकारी देने वाले ऐप और स्टेशनों पर लगी सूचना बोर्डों में सुधार करने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है।
पुराने बोर्डों का नवीनीकरण
रेलवे ने आदेश दिया है कि पुराने सूचना बोर्डों को तुरंत बदला जाए और नए बोर्ड स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही, 17 जोनों को चिट्ठी भेजकर ट्रेनों की समयानुसार जानकारी में धोखाधड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
GPS नियंत्रित घड़ियाँ और मानक डिस्प्ले बोर्ड
रेलवे ने सभी स्टेशनों पर GPS नियंत्रित घड़ियाँ और मानक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का आदेश दिया है। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि यात्रियों को समय में कोई गड़बड़ी न हो। रेलवे का मानना है कि इन नए बोर्डों से यात्रियों को सही जानकारी मिलेगी, और किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।