भारत, ब्रिटेन एफटीए के लिए वार्ता अंतिम दौर में

भारत, ब्रिटेन एफटीए के लिए वार्ता अंतिम दौर में
Published on

नयी दिल्ली : भारत और ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मतभेदों को दूर करने और बातचीत को निष्कर्ष पर पहंचाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह फिर लंदन जा सकते हैं। दोनों देशों के बीच जिन तीन समझौतों पर बातचीत चल रही है, उनमें चार या पांच मुद्दे लंबित हैं। बातचीत के दायरे में तीन समझौते शामिल हैं - मुक्त व्यापार समझौता, द्विपक्षीय निवेश समझौता (बीआईटी), और सामाजिक सुरक्षा समझौता (आधिकारिक तौर पर इसे दोहरा योगदान सम्मेलन समझौता कहा जाता है)।

क्या है मामलाः दोनों पक्ष 29 अप्रैल को लंदन में इन वार्ताओं के समापन की घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अंतिम मिनट में कुछ तकनीकी मु्द्दों पर मतभेद उभर आए। दोनों नेताओं ने इन समझौतों पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की। मंत्री इस समय ओस्लो (नॉर्वे) में हैं और बृहस्पतिवार को ब्रसेल्स का दौरा करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार उसके बाद वह शुक्रवार या शनिवार को फिर लंदन जा सकते हैं। बीआईटी और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों से जुड़े कुछ तकनीकी मुद्दे लंबित हैं। उन्होंने कहा, बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। बातचीत चल रही है। हम बहुत आशावादी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री की यात्रा के दौरान बहुत सारे मुद्दे सुलझाए गए। सूत्रों ने कहा कि वीजा, वाइन, स्पिरिट और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कई मामलों से संबंधित मुद्दों का समाधान किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in