अमेरिका, यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते पर सक्रियता से बातचीत कर रहा है भारत: गोयल

गोयल ने कहा कि भारत इन समझौतों के जरिये अपने विश्वसनीय व्यापारिक साझेदारों के साथ काम कर रहा है।
Goyal
पीयूष गोयल की फाइल फोटो
Published on

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस समय अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई व्यापारिक साझेदारों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत इन समझौतों के जरिये अपने विश्वसनीय व्यापारिक साझेदारों के साथ काम कर रहा है।

भारत 50 राष्ट्र समूहों से बातचीत में लगा है

मंत्री ने कहा, ‘हम सभी ने व्यापार को हथियार बनते देखा है। हम सभी ने दुनिया भर में विश्वसनीय साझेदारों के महत्व को देखा है।’उन्होंने कहा कि इस समय भारत, अलग-अलग देशों और करीब 50 राष्ट्र समूहों के साथ बातचीत कर रहा है। भारत, ओमान के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। साथ ही बहरीन तथा कतर भी बातचीत में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) से भी बातचीत हो रही है।

‘फिक्की’ की वार्षिक आम बैठक में गोयल ने अपनी बात कही

मंत्री ने यहां उद्योग मंडल ‘फिक्की’ की वार्षिक आम बैठक में कहा, ‘छह देशों का पूरा समूह इसमें शामिल होना चाहेगा। हम न्यूजीलैंड से बात कर रहे हैं... हम अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।’ देश, आसियान और कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की भी समीक्षा कर रहा है ताकि इसमें और संतुलन लाया जा सके।

यूरेशिया स्थित आर्थिक संघ के साथ भी बातचीत जारी है

उन्होंने कहा, ‘हम ईएईयू (यूरेशिया स्थित आर्थिक संघ) के साथ काम कर रहे हैं जिसने कल या परसों ही बातचीत शुरू की है। हम इजराइल के साथ भी जल्द ही बातचीत शुरू करने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं। कनाडा और भारत, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर विचार कर रहे हैं। अगले सप्ताह वे इस पर बातचीत शुरू करने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सीमा शुल्क संघ (एसएसीयू) और मर्कोसुर समूह (दक्षिण अमेरिका का एक क्षेत्रीय व्यापारिक समूह) भी बातचीत करना चाहते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in