कैसे बढ़े निर्यात, 20 देशों के साथ हुई चर्चा

कैसे बढ़े निर्यात, 20 देशों के साथ हुई चर्चा
Published on

नयी दिल्लीः वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के तरीकों परवाणिज्य मंत्रालय और 20 देशों के भारतीय दूतावासों की वाणिज्यिक इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा की। इसके लिए आयोजित तीन दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हुई। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''बैठक में व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश और पर्यटन में देश-विशेष और क्षेत्र-विशेष के अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की गई। साथ में, हमने भारत के वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करने तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग को और बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की।''

अवसर और चुनौतियों पर चर्चा

अधिकारी ने कहा कि तीन दिन के विचार-विमर्श के दौरान जो मुद्दे सामने आए उनमें महत्वपूर्ण 20 देशों में छह प्रमुख क्षेत्रों (वस्तुओं और सेवाओं के प्रत्येक) में अवसर और चुनौतियां और आगे का रास्ता शामिल था। इसके अलावा, गैर-शुल्क बाधाएं, लॉजिस्टिक, डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) मामले और बाजार पहुंच पहल की भूमिका और महत्व शामिल है।

निर्यात में बड़ी हिस्सेदारी

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण थी, क्योंकि वाणिज्य मंत्रालय अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन, रूस, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया सहित उन 20 देशों में इंजीनियरिंग सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित छह प्रमुख उत्पाद श्रेणियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीति तैयार करने की प्रक्रिया में है, जिनपर उसका ध्यान है। अमेरिका और यूरोपीय संघ के सदस्यों सहित इन देशों की भारत के कुल निर्यात में बड़ी हिस्सेदारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in