जल्द होगी जीएसटी परिषद की बैठक

जल्द होगी जीएसटी परिषद की बैठक
Published on

नयी दिल्ली : जीएसटी परिषद की जल्द ही बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में कर दरों को सरल और तर्कसंगत बनाने तथा क्षतिपूर्ति उपकर के भविष्य पर चर्चा की जाएगी। एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए कहा, जीएसटी को सरल बनाने से संबंधित तीन या चार अलग-अलग पहलू हैं। हम क्षतिपूर्ति उपकर, दरों को तर्कसंगत बनाने और सरलीकरण के मुद्दे पर विचार करेंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली और राज्यों के उनके समकक्षों वाली जीएसटी परिषद की बैठक पिछले साल दिसंबर में हुई थी। इस दौरान दरों को तर्कसंगत बनाने और स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा की दरों में कमी करने पर जीओएम की रिपोर्ट पर विचार नहीं किया था।

दो मंत्री समूह (जीओएम) ने दरों में कमी और कुछ श्रेणियों को छूट देने की सिफारिश की थी। हालांकि उन्होंने अपनी अंतिम रिपोर्ट अभी तक जीएसटी परिषद को नहीं सौंपी है। क्षतिपूर्ति उपकर पर गठित मंत्री समूह मार्च 2026 से आगे मुआवजा उपकर को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in